आओ हम डांस करें मिलके ख़ुदको एडवांस करें।
मौसम हँसीन है दिल भी रंगीन है आओ रोमांस करें।
आँखों में आँखों डालो, दिलवर दिल को उछालो
मस्ती में मौज मना लो, बांहों में बांहों को डालो
बिन तेरे क्या है जीना, सुन सुन ओ मेरी हंसीना
होगा इन आँखों से पीना, होगा इन बांहों में जीना
मौसम हँसीन है दिल भी रंगीन है आओ रोमांस करें।
देखो छेड़ो न मुझको, कुछ कुछ होता है मुझको
क्या कुछ होता है तुझको, बांहों में ले लो मुझको
बदन यह गोरा गोरा,देखो पगलाये यह मन मोरा
चूमें हम थोड़ा थोड़ा, मिलके झूमें थोड़ा थोडा़
मौसम हँसीन है दिल भी रंगीन है आओ रोमांस करें।
देखो सब झूम रहे हैं, एक दूजे को चूम रहे है
मस्ती में कूक रहे हैं, पर हम क्यों चूक रहे हैं
तुझसा ना कोई मिला,मिला तो दिल यह खिला
दिल में ना कोई गिला, मस्ती में पी और पिला
मौसम हँसीनहै दिल भी रंगीन है आओ रोमांस करें।
मेरे सपनों के राजा, थोडा और करीब आ जा
मस्ती में मुझ पर छा जा, मुझसे अब दूर ना जा
होंगे न हम कभी जुदा, तुझसे आने लगा मजा
भायी हर तेरी अदा, चाहे मिले अब कोई सजा
मौसम हँसीन है दिल भी रंगीन है आओ रोमांस करें।
मुझको संभालो मैं गयी, देखो पागल दीवानी हुई
कुछ भी अब दिखता नहीं, मन मारे चुकता नहीं
मेरे सपनों की रानी, हाय तेरी यह मस्त जवानी
होने लगी पानी पानी, हाय छाने लगी रवानी
मौसम हँसीन है दिल भी रंगीन है आओ रोमांस करें।