बुधवार, 18 अगस्त 2010

तेरा साथ बड़ा ही प्यारा है


लड़का-
तेरा साथ बड़ा ही प्यारा है बड़ा ही प्यारा है
जीवन जीने का सहारा है,बड़ा ही प्यारा है
तेरे ही साथ जिऊँगा
तेरे ही साथ मरूँगा 
तेरा साथ बड़ा ही प्यारा है,बड़ा ही प्यारा है 
जीवन जीने का सहारा है,बड़ा ही प्यारा है

लड़की -
तेरा साथ बड़ा ही प्यारा है बड़ा ही प्यारा है
जीवन जीने का सहारा है,बड़ा ही प्यारा है
तेरे ही साथ जिऊँगी
तेरे ही साथ मरूँगी 
तेरा साथ बड़ा ही प्यारा है,बड़ा ही प्यारा है 
जीवन जीने का सहारा है,बड़ा ही प्यारा है 

लड़का-
पल भर की दूरी भी तेरी,करती मुझको बेचैन
न ढंग से दिन ही कटता है न कटती ढंग से रैन
तेरी यह जिन्दगी
है मेरी हर ख़ुशी
तुझमें ही खोया रहूँ,तुझको ही सोचा करुँ
तेरा साथ बड़ा ही प्यारा है,बड़ा ही प्यारा है 
जीवन जीने का सहारा है,बड़ा ही प्यारा है

लड़की -
जबसे दिल लगा है तुझसे कुछ कुछ होता है 
तेरी कसम वगैर तेरे दिल पल पल रोता है
कर ले यकीं
ओ मेरे हमनसीं
हाल मेरा तेरे जैसा है,कैसे कहूँ तुझे कैसा है
तेरा साथ बड़ा ही प्यारा है,बड़ा ही प्यारा है 
जीवन जीने का सहारा है,बड़ा ही प्यारा है

लड़का-
एक दूजे से दूर नहीं हम रह सकते हैं 

लड़की -
क्या गुजरेगी दिल पे नहीं कह सकते हैं 

दोनों -
फिर आओ साथ साथ रहेंगे हम
न होंगे जुदा कभी मेरे भी हमदम 
तेरा साथ बड़ा ही प्यारा है,बड़ा ही प्यारा है 
जीवन जीने का सहारा है,बड़ा ही प्यारा है






रविवार, 15 अगस्त 2010

गर तुम मुझको मिल गये होते

गर तुम मुझको मिल गये होते।
          दिल में फूल खिल गये होते।

कई जख्म हुये तेरी चाहत में
    इनायत करते तो सिल गये होते। 

कमाल की होती अपनी मुहब्बत
        देखते लोग तो हिल गये होते।

इंतजार में तेरे मुद्दतें हो गयी
    नाजुक दिल कई छिल गये होते।



शुक्रवार, 6 अगस्त 2010

तू जाता जहाँ जा दीवाने,

तू जाता जहाँ जा दीवाने,
देख मुझे तू मत गा गाने
सिर्फ दो ही मिनट लगेंगे,
होश कर दूँगी तेरे ठिकाने

अबला न समझ मुझे तू
तेरा तबला बजा दूँगी मैं
याद रखेगा सारी उमर,
ऐसी तुझे सजा दूँगी मैं
भूल कर भी किसी को
छेड़ेगा न जाने अनजाने। 
सिर्फ दो ही मिनट लगेंगे,
होश कर दूँगी तेरे ठिकाने। 

हरकतों से तेरी लग रहा,
अच्छे घर का लगता नहीं
अगर होता तो इस तरह,
छेड़कानी तू करता नहीं
जा भाग यहाँ से नहीं तो
नहीं आयेगा कोई बचाने।
सिर्फ दो ही मिनट लगेंगे,
होश कर दूँगी तेरे ठिकाने।

जवानी नहीं तेरे बस में,
जा शादी किसी से कर ले
जा किसी का हो जा ना
हमसफ़र उसको कर ले
गर दुबारा इधर आया तो,
सीधा पहुँचा दूँगी थाने।
सिर्फ दो ही मिनट लगेंगे,
होश कर दूँगी तेरे ठिकाने।







मंगलवार, 3 अगस्त 2010

उनके आने से पहले खिल गयी फूलों से डालियाँ


उनके आने से पहले ही खिल गयी फूलों से डालियाँ।
जैसे डालियों ने पहन रखी हों अपने कानों में बालियाँ॥

आसमां पे चढ़ के बोलने लगी है आज शुहरत उनकी
जहाँ जाते वहाँ ही स्वागत में बजने लगतीं हैं तालियाँ।

बेपनाह मुहब्बत करते हैं यारो उनसे ये सारे जहाँ वाले
देखके हुस्नवालों के चेहरों पे खिलने लगती हैं लालियाँ।

हर कोई दौड़ पड़ता है उनको अपना प्यार जताने को
जिस तरह घेर लेती हों किसी को ससुराल में सालियाँ।

बदनामी में भी उनको अपना नाम होता हुआ सा दिखे
बुरा ही नहीं लगता कभी अगर देता कोई भी गालियाँ।

हुस्न भी हो रहा बेकाबू आज कल बाहर झाँकने को
ऐसे-ऐसे कपड़े पहने घूमते हैं होती हैं जिनमें जालियाँ।