गुरुवार, 16 जुलाई 2015

मेरा जीवन परिचय

 मैं, प्रेम नारायण शर्मा ( प्रेम फ़र्रुखाबादी)मेरा जन्म 20 July 1961 जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के एक गाँव में हुआ।सितम्बर 1979 से लेकर 2006 तक भारतीय वायु सेना( Indian Air Force) में सेवा की है।  रचनाएँ  प्रेम फ़र्रुखाबादी के नाम से लिखता हूँ। मैं एक (Astrologist & Numerologist) भी हूँ । 2010  में मेरी एक पुस्तक प्रकाशित हुई थी जिसका नाम था "अक़्स तेरा  लफ़्ज  मेरे " (Aks Tera Lafj Mere)   यह पुस्तक जबलपुर से प्रकाशित हुई जिसके प्रकाशक थे जबलपुर के मशहूर शायर साज़ जबलपुरी जी। मैंने दोहा ,सवैया, कुण्डलियाँ ,गीत और ग़ज़ल आदि  तरह की रचनाएँ लिखी हैं। कई मेरी रचनाएँ समाचार पत्रों में  और विभिन्न पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित हुई हैं। 1993 में वड़ोदरा में "श्री राम भक्त हनुमान "(Shree Ram Bhakt Hanuman)  नमक कैसिट  के गीत लिखने का सौभाग्य मिला। यह कैसिट "सारंगपुर हनुमान जी"अहमदाबाद (गुजरात )को समर्पित की गयी थी।  गुजरात के  सम्मानित मंत्री श्री अशोक भट्ट जी द्वारा इसका उद्घाटन  हुआ था। यह कैसिट गुजरात में चल रही है । हिंदी फिल्मों के लिए गीत लिखने की इच्छा रखता हूँ।मेरा facebook account https://www.facebook.com/PremNarainSharmaa है।   मेरा ब्लॉग  " pnsharma10.blogspot.com" है।        वर्तमान में परिवार के साथ मैं नॉएडा में रह रहा हूँ।  जीवन से पूर्ण सतुष्ट हूँ।  ईश्वर की असीम कृपा है।