दिल चुराकर नजर चुराना ठीक नहीं होता।
अपना बनाके फिर सताना ठीक नहीं होता।
निभा सको जितने उतने वादे करना सीखो
वादा करके मुकर जाना ठीक नहीं होता।
दूर जाना ही था तो नजदीक में क्यों आये
नजदीक आकर दूर जाना ठीक नहीं होता।
होता बहुत जरूरी प्यार में पीछे पड़े रहना
पीछे पड़कर पीछा छुड़ाना ठीक नहीं होता।
साथ में जीने मरने की पहले कसमें खाकर
वो कसमें दिल से भुलाना ठीक नहीं होता।
तुम क्या जानो तुम बिन कैसे कैसे जिया हूँ
दीवाने के दिल को रूलाना ठीक नहीं होता।
जीवन जीना है तो रोज दोस्त बनाते जाओ
रोज - रोज दुश्मन बनाना ठीक नहीं होता।
पुण्य कमाते जाओ लोगों को हँसा हँसाकर
रुला रुलाकर पाप कमाना ठीक नहीं होता।
दिल से दिल मिल जाये तो प्यार पनपता है
दिल दुखाकर नफरत पाना ठीक नहीं होता।
कभी चैंन नहीं पाया मैंने जिये तेरी जुदाई में
दिल लगाके दिल को दुखाना ठीक नहीं होता।
बिन सोचे समझे ही आ जाओ मेरी बाँहों में
दिल दीवाने को यूँ तरसाना ठीक नहीं होता।