शुक्रवार, 7 मई 2010

वो ख़ुदको खुदा तो वो खुदको ख़ुदी समझती है


वो ख़ुदको खुदा तो वो खुदको ख़ुदी समझती है।
    इसीलिए उन दोनों की आपस में नहीं पटती है।

एक पश्चिम दिशा को जाता है तो एक पूरब को
    जब कभी भी उन दोनों में कोई बात चलती है।

प्यार की जगह दोनों नफरत पाल के बैठ जाते
    इधर वो हाथ मलता है उधर वो हाथ मलती है।

ऐसा नहीं उनके दिलों में नफरत ही नफरत हो
  अकेले में दोनों को एक दूजे की कमी खलती है।

उन दोनों की निभे तो भला कैसे निभे बतलाओ
  न तो वो उससे झुकता है न वो उससे झुकती है।

9 टिप्‍पणियां:

  1. ऐसा नहीं उनके दिलों में नफरत ही नफरत हो
    अकेले में दोनों को एक दूजे की कमी खलती है।
    उन दोनों की निभे तो भला कैसे निभे बतलाओ
    न तो वो उससे झुकता है न वो उससे झुकती है।

    बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ रिश्तो की खट्टी मीठी बानगी

    जवाब देंहटाएं
  2. ऐसा नहीं उनके दिलों में नफरत ही नफरत हो
    अकेले में दोनों को एक दूजे की कमी खलती है।

    चलो सुकून मिला

    जवाब देंहटाएं
  3. मानव मन ऐसा ही होता है ... बहुत सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  4. उन दोनों की निभे तो भला कैसे निभे बतलाओ
    न तो वो उससे झुकता है न वो उससे झुकती है।


    बहुत ही खूबसूरत!

    जवाब देंहटाएं
  5. 'न तो वो उससे झुकता है न वो उससे झुकती है।'
    - सामंजस्य बिठाने के लिए किसी न किसी को तो झुकना ही पडेगा.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर
    http://nanhen deep.blogspot.com/
    http://adeshpankaj.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  7. उन दोनों की निभे तो भला कैसे निभे बतलाओ
    न तो वो उससे झुकता है न वो उससे झुकती है।

    अब मैं क्या कहूँ ?????
    मेरे ब्लॉग पर प्यारी सी प्रतिक्रिया के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रचलित समस्या पर लिखी कविता सुंदर है. बधाई.
    पर निदान की आवश्यकता है.


    गुणों के फलों से
    झुके गुणवान
    प्यार का फल
    है मिष्टान
    फलों से लदा
    पेड़ महान.

    झुकना नीचा नहीं,अपितु महानता है.
    झुकाने के बदले स्वयं झुको

    जवाब देंहटाएं