शुक्रवार, 7 अगस्त 2009

हिंदुस्तान के वीर सैनिक


सीमाओं की है रक्षा तुमसे
तुमसे यह हिंदुस्तान है
हिंदुस्तान के वीर सैनिको
तुमपे हमको अभिमान है।

घरवार छोड़ सीमाओं पर
बैठे हो आँखें लगाये
उसे मिटादो जो भी दुश्मन
सीमाएं लाँघ के आए
तुमसे देश का गौरव है
तुमसे देश की शान हैं।

देशवासियों की खातिर
सीमाओं पर कष्ट उठाते हो
अपनी नीदें खो करके
हमको बेखौफ सुलाते हो
तुम सब के लिए हमारे
दिलों में बड़ा सम्मान है।

तुम्हारी बहादुरी के आगे
दुश्मन टिक नहीं सकता
तुम्हारी पकड़ छुडा करके
दुश्मन भाग नहीं सकता
धन्य तुम्हारा है देश प्रेम
धन्य तुम्हारा बलिदान है।

हिंदुस्तान के वीर सैनिक
दुनिया में नम्बर एक हैं
तुम्हारी वीरता की गाथाएं
एक नहीं कई अनेक हैं
कभी न मुडके पीछे देखो
ऐसी तुम्हारी पहिचान है।

धन्य हैं वो माँएं जिन्होंने
तुम सा वीर जवान जनां
मातृभूमि की रक्षा खातिर
कर देते हो खुदको फ़ना
देशवासियों के काम आए
जीवन तुम्हारा महान है

12 टिप्‍पणियां:

  1. वाह बहुत बढ़िया लिखा है आपने! हमें सारे सैनिकों पर गर्व है जो हिंदुस्तान के लिए मर मिटते हैं और अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के लिए कुर्बान कर देते हैं! उन सारे वीर सैनिकों को मेरा सलाम!

    जवाब देंहटाएं
  2. aapki kavita ne ek josh sa bhar diya hai ... naman hamaare shahido ko


    regards

    vijay
    please read my new poem " झील" on www.poemsofvijay.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. boht khoobsurat vicharo se bhari kavita..sainik desh ki raksha me jeevan bita dete hai...

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रेरक और देश के सैनिको के सम्मान मे रची यह रचना बहुत ही खूबसूरत है.
    सुन्दर रचना के लिये बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. AMAR VEER SAPOOT JO PRAHRI HAIN DESH KI........HAMAARA BHI SALAM HAI UNKO...SUNDAR RACHNA HAI..

    जवाब देंहटाएं
  6. आप सभी ब्लोगर मित्रों का मेरा हौसला बढाने के लिए दिल से धन्यबाद!!

    जवाब देंहटाएं