शनिवार, 11 अप्रैल 2009

पहले नज़र मिली फ़िर उस से बात हो गई।


पहले उससे नज़र मिली फ़िर बात हो गई।
धीरे-धीरे जाने कब वो हमख्यालात हो गई॥ 

जरूर होगा ऊपर वाले का रहम ओ करम
थी जिसकी तलाश उससे मुलाकात हो गई।

कट रहे दिन-रात मेरे मस्तियों में आजकल
मस्त-मस्त अब तो मेरी हर एक रात हो गई।

एक दूजे पर खुशी से खुशी लुटा रहे हैं हम
हम डाल-डाल पर तो वो पात-पात हो गई।



6 टिप्‍पणियां:

  1. इक हादसे में उनसे मुलाकात हो गयी।
    मेरे लिए ये ‘प्रेम’ की सौगात हो गयी।
    बस नजर मिली, नजर में बात हो गयी।
    हम डाल-डाल थे वो पात-पात हो गयी।

    जवाब देंहटाएं
  2. एक दूसरे पर खुशी से खुशी को लुटा रहे हैं हम
    हम डाल डाल पर और वो पात पात हो गई।

    --बस, प्रसन्न रहें ऐसे ही-शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर रचना , दिल में एक उमंग जगा गई
    जिसकी तलाश थी उसी से मुलाकात हो गई।

    जवाब देंहटाएं