सोमवार, 2 मार्च 2009

कभी दो कदम मेरे साथ चलते तो क्या बात थी


कभी दो कदम मेरे साथ 
        चलते तो क्या बात थी। 
कभी दिल से मुझसे बात 
        करते तो क्या बात थी॥ 

दिल की बात जानने की 
    कभी कोशिश न की तुमने
मेंरे हाथों में अपना हाथ 
          धरते तो क्या बात थी।

कभी तो मेंरे दिलवर तुमने 
   मुझे अपनापन दिया होता।
कभी तो मेरे दर्द को तुमने 
 ग़र अपना बना लिया होता।

एक बार भी न पूंछा तुमने 
  कैसा लगता मेरा साथ प्रिये
कभी पास आकर अपने  
     सीने से लगा लिया होता।

अपनेपन के लिए उमर भर 
        तरसी हूँ आस लिए हुए
जीती रही जिन्दगी अपना
   यह चेहरा उदास लिए हुए।

कुए के पास रह कर भी 
  प्यासी रही यह जिन्दगी मेरी
लगता यूँ ही मर जाऊंगी 
   तन-मन की प्यास लिए हुए।