हित को दिखाके भी लोग अहित कर देते हैं।
अनादर कभी कभी आदर सहित कर देते हैं।
दुश्मनों के रूप कौन जान पाया आज तलक
जिस रूप में भी वो आते व्यथित कर देते हैं।
चरित्रवान कोई लाख बनना चाहे दुनिया में
ऐसे भी लोग जो बहकाके पतित कर देते हैं।
कितना भी सोच समझ कर फैसला कर लो
फ़िर भी राय लो तो लोग भ्रमित कर देते हैं।
दिल लागने वाले दिल जीत ही लिया करते
ऐसे मोहित करते वो कि चकित कर देते हैं।
मतलब निकाला चल दिये पराया बना कर
जीवन देकर भी जीवन से रहित कर देते हैं।