शनिवार, 31 अक्तूबर 2009

गर हिन्दोस्तान में भ्रष्ट अफसर न होते


गर हिन्दोस्तान में भ्रष्ट अफसर न होते
लोगों को रुलाते भी तब भी वो न रोते।
ये कमीशन खाने के लिए खूब उकसाते
परसेंट से खाते हैं और सबको खिलाते।

जब इच्छा होती तब अपने दफ्तर जाते
जब इच्छा होती तब वो अपने घर आते।
ये
कभी डरते नहीं मगर सभी को डराते 
हाँ हजूरी करते नहीं हर किसी से कराते।

हमेशा ही सबको अपना रुतबा दिखाते
गर कोई न देखे तो 
उसे सबक सिखाते।

सरकारी अफसरों के तो मजे ही मजे हैं
क्योंकि मजे करने में बिल्कुल 
ही मजे हैं।


जिम्मेदारी लेते बहुत कम पर देते जादा
ये अफसर नहीं 
हैं आज के ये महाराजा।

प्रजातंत्र में अफसरों को पूरी आजादी है
कानून को तोड़ने मरोड़ने के ये आदी हैं।

जो भी इन के मन भाता ये वही करते हैं
फायदे की बातों पे ही ध्यान 
को धरते हैं।

कहते हैं कि जनता समस्याएं नेता जाने
वो  
ही जाते जनता के आगे हाथ फैलाने।


अफसर जनता के सामने कभी न जायें
फिर उनके लिए 
वो तकलीफ क्यों उठायें।

उनका सहारा उनकी किस्मत उनका खुदा
सीनियर अफसरों ने 
ये  विदाई में कहा है।


सरकारी धन खाने में ये अफसर माहिर हैं
ओखली के भीतर चोट के मगर  बाहिर हैं।
इनसे पंगा लेना मतलब 
आ बैल मुझे मार

बस जपा करें मंत्र जय हो प्रजातंत्र सरकार। 

5 टिप्‍पणियां:

  1. सरकारी धन को खाने में ये अफसर माहिर हैं
    ओखली के भीतर रहते मगर चोट के बाहिर हैं।
    यथार्थ चित्रण और अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  2. जो भी इनके मन को भाता है ये वही करते हैं
    फायदे की बातों पर ही अपना ध्यान धरते हैं ....

    KARAARA VYANG HAI PREM JI .... ACHHA LAGA ...

    जवाब देंहटाएं
  3. इनसे पंगा लेने का मतलब आ बैल मुझे मार
    बस जपते रहिये मंत्र जय हो प्रजातंत्र सरकार
    अच्छे व्यंग्य हैं रचना में, बधाई.
    - विजय

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या बात है प्रेम भाई!
    बहुत दिनों से कोई रचना नही आई!

    जवाब देंहटाएं