सोमवार, 8 जून 2009

प्रभु मेरे तेरी जय जय कार


प्रभु मेरे तेरी जय-जयकार,
प्रभु मेरे तेरी जय-जयकार,
तेरी महिमा है अपरम्पार 
तेरी शरण में आकर पाया- 2
खुशियों का संसार
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार।

शरण तुम्हारी जबसे आया,
सचमुच ही मैंने जीवन पाया
फूल खिला मेरे जीवन का,
तूने सुन ली मेरी पुकार।
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार

विश्वास हमारा तुझमें हुआ है,
वास तुम्हारा मुझमें हुआ है 
परमानन्द मुझे मिलने लगा है,
हुआ जीवन मेरा साकार। 
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार

जीवन की मुझे राह दिखायी 
जीने की मुझमें चाह जगायी
मारे खुशी के गदगद हूँ,
आयी जीवन में मेरे बहार।
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार 

जीवन मेरा सफल हुआ है,
भक्ति में तेरी सबल हुआ है
थकता नहीं गुन गाकर तेरे, 
किया तूने मुझपे उपकार।
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार

ऐसे ही कृपा बनाये रखना,
राह यूँ ही दिखाये रखना 
रमा रहूँ तेरी भक्ति में, 
बना रहे तू जीवन आधार।
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार

कभी न छूटे संगत तेरी, 
पूरी हो हर मन्नत मेरी
सदा ही तेरा ध्यान धरूँगा,
मेरी विनती करो स्वीकार।
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार

बड़ी ही पावन तेरी भावना,
पूरी होने लगी है कामना
तेरी कृपा से उठने लगे,
मेरे मन में सुन्दर सुविचार।
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार 

दुख के बादल छटने लगे 
सुख के सागर भरने लगे
शैतानों ने कर रखा था , 
जीवन जीना मेरा दुश्वार।
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार 

तेरी महिमा का पार नहीं, 
तेरे जैसा कोई प्यार नहीं 
तेरी दया से मैं ही नहीं,
मेरा धन्य हुआ परिवार। 
प्रभु मेरे तेरी जय जयकार









8 टिप्‍पणियां:

  1. तेरी महिमा का पार नहीं है
    तेरे जैसा कोई प्यार नहीं है
    तेरी दया से प्रभु मैं ही नहीं
    मेरा धन्य हुआ परिवार।
    प्रभु मेरे तेरी जय जय कार।

    saari rachna bahumoolya hai prem ji.

    जवाब देंहटाएं
  2. अपने नमन में मेरा नमन स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रभु मेरे तेरी जय जय कार
    तेरी शरण में आ कर पाया
    मैंने एक खुशियों का संसार
    प्रभु मेरे तेरी जय जय कार।
    जय हो प्रभो।
    सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रभू की शरण में जाने वाला दीं दुनिया में सुखी हो जाता है..............
    अच्च्छी रचना है........... सादर नमन प्रभू चरणों में

    जवाब देंहटाएं
  5. जब से की मैंने तेरी प्रार्थना
    पूरी होने लगी हैं मेरी कामना
    तेरी कृपा से उठने लगे हैं
    मेरे मन में सुन्दर सुविचार।
    प्रभु मेरे तेरी जय जय कार।

    प्रभु की आराधना के बिना कुछ भी संभव नहीं.....आपका ये स्तुति गान अच्छा लगा ......!!

    जवाब देंहटाएं
  6. सभी रचनाये अति उत्तम ,
    इतनी कृपा बनाये रखना ,हर पल मेरे संग रहना .प्रभु का साथ जरूरी है .बधाई हो ,

    जवाब देंहटाएं