गुरुवार, 8 अप्रैल 2010

उनकी रचना में नहीं जितना उनमें दम है


उनकी रचना में नहीं,जितना उनमें दम है। 
देख प्रोफाइल हर कोई जाता उनमें रम है॥ 

टिपण्णी करने जाता रख के सिर पर पाँव 
मुहब्बत के लिए यह मेहनत बहुत कम है॥ 

आँखों के अंधों को कुछ भी नहीं सूझता
आखिर क्या है उनमें अच्छाई क्या ख़म है॥ 

जो है पास उसके उसकी ख़ुशी नहीं कोई 
जो पास नहीं है उसके खलता वही गम है॥ 

उसका ध्यान कोई यूँ भंग नहीं कर पाता 
भंग जिससे होता पायल की छम छम है॥ 

समझदारों को समझाने की जरूरत नहीं
प्यार मिले तो बताओ फिर कैसी शरम है॥ 

तारीफ़ से हमेशा प्यार हासिल नहीं होता 
ब्लागर्स के लिए कितना प्यारा यह भ्रम है॥


6 टिप्‍पणियां:

  1. इतने तीखे तीखे तीर चलाये हैं की जो भी टिपण्णी करने आयेगा, दो बार सोचेगा...और फिर उलटे पाओं लौट जायेगा ... हाँ केवल मेरे जैसे कुछ बेशर्म लोग होते हैं ... आप तोप भी दागो तो दांत निपोरके हँसेंगे और फिर भी आएंगे ...
    चला लीजिये आप तीर जितने भी हो कमान में !
    शेर हाथी डरते होंगे इनसे, हम जैसे मच्छरों को डर क्या !!

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरी रचना पर टिपण्णी देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया प्रेम जी ... आप सबका प्यार और आशीर्वाद ही मुझे प्रेरणा देता है !

    जवाब देंहटाएं
  3. Ghazab Baat Kahi hai Apne Prem saab!!! Shabdon ka shandar Sanyojan Kiay hai apne!!!



    "RAM"

    जवाब देंहटाएं
  4. आज तो बहुत ज़ोरदार मारा है , प्रेम भाई।
    रचना अच्छी बन पड़ी है ।

    जवाब देंहटाएं
  5. उनके गानों को तुम कब तक गाओगे!
    कब तक अपने मन को तुम भरमाओगे!
    सपनों मे खो जाना इतना ठीक नही.
    खारे सागर में कब तक उतराओगे!

    जवाब देंहटाएं
  6. सार्थक पहल ........चुटीले विचार .......बधाई!
    ‌"शब्दों का नन्हा गुलदस्ता, भावों का कोमल उपहार।
    भेज रहा "डंडा" ‍कवि इनको आप करें सादर स्वीकार॥"

    सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी

    जवाब देंहटाएं