उसका आ के वापस जाना अच्छा नहीं लगता।
उसके बिना तो मौसम सुहाना अच्छा नहीं लगता॥
दर्द जुदाई का क्या समझेगा यह बेदर्द जमाना
ऐसे में समझाना किसी का अच्छा नहीं लगता॥
जो होना था हुआ और कर भी क्या सकते हैं
चुप बैठ कर पछतावा करना अच्छा नहीं लगता॥
लाख कोशिशें की मैंने दिल को बहलाने की
किसी तरह का कोई बहाना अच्छा नहीं लगता॥
पहली पंक्ति पढ़कर ऐसा लग रहा है कि
जवाब देंहटाएं"उसका आना" और "आकर जाना",
दोनों ही अच्छे नहीं लगते!
बुरा न मानते हों,
तो एक बात और कहूँ ... ... .
ऐसे ही होता है ..पर क्या करें अब उन्हें याद करना भी अच्छा नहीं लगता...
जवाब देंहटाएंसुन्दर भाव
जवाब देंहटाएंवीनस केसरी
बहुत सुन्दर रचना और भाव!!
जवाब देंहटाएंरावेंद्रकुमार रवि जी ,
जवाब देंहटाएंसर्व प्रथम आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
मगर मुझे ऐसा क्यों लगता कि टिप्पणी
आपने अधूरी छोड़ी है.मेरा
मतलब बस इतना है कि किसी का
आना और आकर का मतलब
आने के बाद "जाना" अच्छा नहीं लगता.
"उसके बिना मौसम सुहाना अच्छा नहीं लगता।"
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना।
बधाई।
रवि जी को मेल करके पूछो-
जवाब देंहटाएंकुछ कहना चाहते है।
sundar bhavon ki prastuti
जवाब देंहटाएंलाख कोशिश की दिल को बहलाने की मैंने पर
जवाब देंहटाएंकिसी तरह भी कोई बहाना अच्छा नहीं लगता। boht hi dil ko chhune wale ahsaas hai...