मंगलवार, 26 मई 2009

तन के रोगी मन के रोगी देखे गए



तन के रोगी मन के रोगी देखे गए।           
         प्यार में तड़पते हुए जोगी देखे गए॥ 

ओखली के अदंर पर चोट के बाहर
        बड़े ही चतुर जहाँ में भोगी देखे गए।

मतलब में तो मीठे पर वैसे हैं कडुए
          ढंग-ढंग के जहाँ में ढोंगी देखे गए।

आता जाता तो कुछ भी नहीं है 
          फिर भी फेंकते हुए पोंगी देखे गए

11 टिप्‍पणियां:

  1. रोगी, भोगी, जोगी और ढोंगी के साथ
    बहुत मज़ेदार तुक़ मिलाया है आपने - पोंगी!
    मज़ा आ गया!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह एक साथ इतनो पर वार......... बहुत खूब........

    जवाब देंहटाएं
  3. prem ji, rachna prashansniya hai.

    aap mere blog par aaye, comment kiya hriday se aabhari hun,bhavishya men aate rahen aapke swagat hai.

    जवाब देंहटाएं
  4. आप सभी का प्यार ही मेरी प्रेरणा है.
    धन्यबाद!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. हम उसे अपने दिल में रहे ढूँढते ,
    वो कहीं प्रेम संग होगी, देखे गये ???

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सटीक बात कही जी आपने. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  7. जीवन की सच्चाई को आपने गजल में बखूबी पिरो दिया है।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं