शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010

मेरी मुहब्बत ने मुझपे क़यामत ही ढाई है


मेरी मुहब्बत ने मुझपे क़यामत ऐसी ढ़ाई है। 
जहाँ भी जाऊँ मिले बस मेरी रुसबाई है॥

वो थे तो था साथ बहारों का मौसम 
        अब वो साथ नहीं साथ मेरी तन्हाई है।

पहले तो खुश किया फिर रुला दिया मुझे
    अब क्या कहूँ खुदा यह तो तेरी खुदाई है।

पा भी न सकूँ छोड़ भी न सकूँ उसे
    मुहब्बत भी तूने क्या खूब ही बनाई है।

6 टिप्‍पणियां:

  1. मेरी मुहब्बत ने मुझपे क़यामत ही ढाई है।
    जहाँ भी सुनता मेरी रुसबाई ही रुसबाई है।

    वाह , सुन्दर पंक्तियाँ ।
    बढ़िया है प्रेम जी ।

    जवाब देंहटाएं
  2. पा भी न सको मुहब्बत छोड़ भी न सको
    ये मुहब्बत भी तू ने क्या खूब ही बनाई है।

    हकीकत!

    आशीष

    जवाब देंहटाएं
  3. पहले तो खुश किया फिर रुला दिया है तूने
    क्या कहूँ खुदा ये तो बस तेरी ही खुदाई है।

    ये खुदाई भी इत्ती गहरी है कि जो इसमे गिरा ता उम्र बहार नहीं आ पाता, बस बहार आने की कोशिश में ही जिंदगी गुज़र जाती है ........

    चन्द्र मोहन गुप्त

    जवाब देंहटाएं
  4. पहले तो खुश किया फिर रुला दिया है तूने
    क्या कहूँ खुदा ये तो बस तेरी ही खुदाई है।
    कश्मकश का नाम है जिन्दगी

    जवाब देंहटाएं
  5. पा भी न सको मुहब्बत छोड़ भी न सको
    ये मुहब्बत भी तू ने क्या खूब ही बनाई है...

    इसी का नाम ही तो मुहब्बत है ... गले की हड्डी ...

    जवाब देंहटाएं
  6. भ्राताश्री,
    ‘हिन्दयुग्म’के रास्ते से होता हुआ मैं कब अचानक आपके ब्लॉग पर आ आ टपका, पता ही नहीं चला! आपका Profile देखकर आपमें मेरी दिलचस्पी जागी। मैं भी फ़र्रुख़ाबाद के छिबरामऊ में ही जन्मा हूँ। छिबरामऊ अब तो कन्नौज में है। डी.एन. डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन करके कानपुर आ गया। अब सोनभद्र में अड्‌डा जमाए हूँ। शेष फिर कभी, फिलवक़्त जल्दी में हूँ... शुभ रात्रि!

    जवाब देंहटाएं