आओ एक दूजे को हम तुम मिल के संभालें
आओ कसम ये खालें,आओ कसम ये खालें।
प्यार मुहब्बत से मिल कर, प्रीत के गीत गालें
आओ कसम ये खालें,आओ कसम ये खालें॥
चाहे कोई कुछ भी कहे, करेंगे अपने मन की।
मेरी तुझसे तेरी मुझसे, खुशियाँ हैं जीवन की॥
रहें प्यार से हँसी ख़ुशी से झगडे की बातें टालें।
आओ कसम ये खालें, आओ कसम ये खालें॥
कहने को कहते रहते , कुछ न कुछ जगवाले
उनके मुँह पर कभी, कोई डाल सका न ताले।
एक-दूजे की सुने एक-दूजे को ध्यान में डालें
आओ कसम ये खालें, आओ कसम ये खालें॥
हम दो तन और दो जीव हैं देखो जुदा जुदा से
मिलके गुजर जाएँ जीवन अर्ज है यह खुदा से।
एक-दूजे की खातिर एक-दूजे के रंग में ढालें
आओ कसम ये खालें, आओ कसम ये खालें॥
kamaal ki kruti
जवाब देंहटाएंlajawaab rachna ! aisee gazal bas dushyant ji likha karte the ! bahut umda !
जवाब देंहटाएंचाहे कोई कुछ भी कहे, करेंगे अपने मन की
जवाब देंहटाएंमेरी तुझसे तेरी मुझसे, खुशियाँ हैं जीवन की ...
बहुत अच्छा लिखा है प्रेमजी .... अपने मन की ही करना चाहिए ...
आपस के मतभेदों को हम न कहेंगे किसी से
जवाब देंहटाएंदेखो जग वाले फिर हम को रखेंगे न कहीं के
प्रेमजी
सुन्दर रचना।
आपसी भाई चारे की अच्छी सीख दी है.
जवाब देंहटाएंअच्छी सकारातमक सोच वाली प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं