झूठ नहीं हम कहते हैं कहते बिलकुल सच्ची।
मेहनत करने वालों की होती किस्मत अच्छी॥
जीवन एक कश्ती है दुनियां के समुन्दर में
जो संभल चलाते नहीं डूबती उनकी कश्ती।
जो खुदको मिटा देते उन्हें दुनियां मिटा देती
फिर आते नजर ऐसे जैसे मारते हों मक्खीं।
जीवन उसका जीवन है जो हँस कर जी ले
यूँ तो घुटन से भरी है दुनियां की हर बस्ती।
उठो नहीं तो प्यारे एक दिन तुम पछताआगे
तब जीवन मँहगा लगेगा मौत लगेगी सस्ती।
जीवन उसका जीवन जो हँसके जीवन जीले
जवाब देंहटाएंयूँ तो घुटन से भरी है दुनियां की हर बस्ती।
bahut khoob....
aapko pahalee baar padaa aur bahut achchha laga....
shubh-kaamnaen
Gita
आज तो बहुत काम की बातें लिखी है प्रेम भाई।
जवाब देंहटाएंइसी तरह लिखते रहो। शुभकामनायें।
wah.
जवाब देंहटाएंपरिश्रम सफलता की कुंजी है!
जवाब देंहटाएं