गुरुवार, 30 जुलाई 2009

कोई नहीं है हमारा यहाँ


कोई नहीं है हमारा यहाँ,
है मतलबी यह सारा जहाँ।
जिसने हमने अपना बनाया,
समझा उसने पराया यहाँ॥

कहने को हैं रिश्ते नाते,
होते तब तक जब तक खाते
मानो या न मानो कोई ,
खब्बुओं का है यह मारा जहाँ।

बेदर्दों की यह दुनिया है, 
दुनिया भी क्या यह दुनिया है
जब भी देखा आजमा कर 
मिलता नहीं है सहारा यहाँ।

अपनी न होगी दुनिया कभी,
चाहे मिटा दो ये जिन्दगी
कहते भी कुछ भी बने न
जीवन बड़ा ही बेचारा यहाँ।





8 टिप्‍पणियां:

  1. कोई नहीं है हमारा यहाँ ,
    है मतलबी यह सारा जहाँ।
    जिसको हमने अपना बनाया,
    समझा उसने पराया यहाँ।

    सही कहा है।

    जवाब देंहटाएं
  2. कहने को सब रिश्ते नाते,
    होते तब तक जब तक खाते
    मानो या न मानो कोई यह,
    खाब्बुओं का है मारा जहाँ
    बिलकुल सही आभिव्यक्ति है आभार्

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति आभार्

    जवाब देंहटाएं
  4. बेदर्दों की यह दुनिया है,
    दुनिया भी क्या यह दुनिया है
    बहुत बढिया प्रेम जी दुनिया का सच यही है.

    जवाब देंहटाएं
  5. sach kaha.........ye duniya kisi ki nhi hai chahe kuch bhi kar lo khud ko mita do chahe...........bahut khoob.

    जवाब देंहटाएं