मंगलवार, 27 अप्रैल 2010

एक नहीं मैंने कई एक झटके खाये है


एक नहीं मैंने कई एक झटके खाये है।
         तब कहीं जाकर यहाँ तक पहुँच पाए हैं॥ 

उमर भर उनके सिर्फ नखरे ही उठाते रहे
      तब कहीं जाकर के दोस्त वो मुसकराये हैं॥

गर मिले गये वो तो शुक्रिया खुदा का
   वरना अगले जन्म की दोस्त आस लगाये हैं॥

मेरी साँसे इस बात की गवाह बनी हुई
             बस वो ही वो मेरी साँसों में समाये हैं॥ 

11 टिप्‍पणियां:

  1. उमर भर उनके सिर्फ नखरे उठाते रहे
    तब कहीं जाके दोस्त वो मुसकराये हैं

    बहुत खूब लिखा है प्रेम जी ... दोस्त आसानी से नही मिलते ...

    जवाब देंहटाएं
  2. एक नहीं मैंने कई एक झटके खाये है।
    तब जाकर हम यहाँ तक पहुँच पाए हैं।
    और फिर शायद इसी का नाम तो जीवन है, झटके न हों तो शायद समतल सफर का आनन्द ही न आये
    बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. गर मिले गये वो तो शुक्रिया खुदा का
    वरना अगले जन्म की आस लगाये हैं।
    वाह ! बढ़िया शेर है ...

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर रचना!
    आपके अनुभव सोचने को बाध्य करते हैं कि
    प्रणय में क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं!

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरी साँसे इस बात की गवाह बनी हुई
    बस वो ही वो मेरी साँसों में समाये हैं।
    अत्यंत सुंदर भाव... प्रेम में गहरे समाये हुए...

    जवाब देंहटाएं