रविवार, 20 सितंबर 2009

हाय तेरे रूप ने मेरी हालत ख़राब की


हाय तेरे रूप ने हालत मेरी ख़राब की।
जानलेवा हर अदा लगे तेरे शबाव की॥ 

देखा कर यूँ मुझे प्यार से जाने जिगर
जिन्दगी ये मेरी तो तुमने लाजवाब की।

तरासा था मैंने जिसे कभी ख्वाबों में
 बस वही तुम तमन्ना हो मेरे ख्वाब की।

जब से मैंने पी ली तेरी इन आँखों से
 जरूरत क्या अब पड़ी मुझे शराब की।

जिन्दगी यूँ ही कट जाये मेरी मस्ती में
 बस बनी रहे यूँ ही इनायत जनाब की।


13 टिप्‍पणियां:

  1. जब से मैंने पी ली तेरी इन आँखों से
    मुझे जरूरत क्या पड़ी अब शराब की।
    बेहतरीन भाव और समर्पण की अभिव्यक्ति
    बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया और शानदार रचना लिखा है आपने! इस लाजवाब और बेहतरीन रचना के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!

    जवाब देंहटाएं
  3. हाय तेरे रूप ने मेरी हालत ख़राब की।
    ऐसी है मस्ती दिलवर तेरे शबाव की।

    बहुत बढ़िया पंक्तियां हैं,
    सुबह सुबह हालत खराब कर दी

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रेम जी,
    ग़ज़ल तो बहुत अच्छी है

    लेकिन ये लक्षण अच्छे नहीं हैं.......

    एक शादीशुदा आदमी को ऐसी बातें सोचते देख कर फ़िर हमारे मन में भी कुछ कुछ होने लगता है.......

    वैसे मज़ा बहुत आता है ऐसा लिख कर

    ठीक कहा न ?

    जवाब देंहटाएं
  5. संडे को सुबह सुबह aashikana मूड. आज तो दिन achchha gujrega. बढ़िया , maza aa गया.

    जवाब देंहटाएं
  6. जब से मैंने पी ली तेरी इन आँखों से
    मुझे जरूरत क्या पड़ी अब शराब की।

    मजा आ गया पढ़ कर ........... क्या लिखा है ....

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहद खूबसूरत रचना है।
    वैसे अलबेला खत्री जी की भी
    मीठी टिप्पणी/ नेक सलाह
    की भी लाज रखना।

    "प्रेम जी,
    ग़ज़ल तो बहुत अच्छी है
    लेकिन ये लक्षण अच्छे नहीं हैं.......
    एक शादीशुदा आदमी को ऐसी बातें सोचते देख कर फ़िर हमारे मन में भी कुछ कुछ होने लगता है.......
    वैसे मज़ा बहुत आता है ऐसा लिख कर
    ठीक कहा न ?"


    नवरात्रों की शुभकामनाएँ!
    ईद मुबारक!!

    जवाब देंहटाएं
  8. BAHUT KOOB SHARMA JI.
    AAPKI HALAT TO US DOGGI JAISI HAI JISE KHUJALI VALI KUTIYA BHI PARI NAZAR AATI HAI.
    KYA TUM APANI BIBI SE SANTUST NAHI HO.

    जवाब देंहटाएं
  9. क्या बात है, सब शर्मा जी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं जैसे प्रेम-गीत/गज़ल पहली बार लिखी गई हो? सुन्दर रचना है.

    जवाब देंहटाएं
  10. आप सभी ब्लोगर मित्रों का मेरा हौसला बढाने के लिए दिल से धन्यबाद!!

    जवाब देंहटाएं