मंगलवार, 18 अगस्त 2009

जब से मिला है तेरा प्यार तब से खिला मेरा संसार



जब से मिला है तेरा प्यार
  तब से खिला है मेरा संसार।
 कसम तेरी मुझे प्यार में तेरे 

    मिलने लगा है चैनो करार॥

दीवाना मुझे तुमने बनाया 

        अपने इस रूप का गोरी
सदा रहे यूँ छायी तुझपे 

      इस रूप की मस्त बहार॥

लगती तुम ऐसे जैसे कोई 

    हो ख्वाब किसी शायर का
तुझे देख-देख कर मचले 

         मेरी तबियत बार-बार॥ 

कैसे करूँ तारीफ तेरी मैं 
        मुझे शब्द नहीं मिलते हैं
तारीफ से तुम हो बहुत परे 

       मेरी हमदम जाने-बहार॥

ऊपर से नीचे तक तुम 

        लगती हो मुझे रेशम सी
तुझे अपने अंग लगाये रखूँ 

     करे अंग-अंग मेरा पुकार॥

खुल गई है किस्मत मेरी 

          तुझे पाकर मेरे दिलवर
 सचमुच ही प्यारा लगने लगा 

      मुझको यह सारा संसार॥ 






14 टिप्‍पणियां:

  1. प्यार का एहसास और उसे व्यक्त करने वाला सुंदर ढंग कोई आपसे सीखे..
    बहुत बढ़िया कविता....

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर प्रेमाभिव्यक्ति है बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. लगती हो तुम मुझको कोई ख्वाब किसी शायर का
    तुझको देख-देख मचलती है मेरी तबियत बार-बार।
    तबियत यूँ ही मचलने दीजिए
    दास्तान यूँ ही चलने दीजिए

    जवाब देंहटाएं
  4. PREM JI,
    NASHAA SA HO GAYA HAI...
    AADAT SI HO GAYI HAI...
    AAPKI GHAZAL KA INTEZAAR RAHTA HAI...
    WAAH
    WAAH
    AAJ BHI UTNI HI9 UMDA...........
    BADHAAI !

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रेम का सुनहरा रंग बिखेर दिया है आपने ..... लाजवाब .

    जवाब देंहटाएं
  6. इस प्रेम सिक्त रचना के लिए आप को बहुत बहुत बधाई...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  7. क्या बात है प्रेम जी आप अपने नामानुरूप वाकई हर तरह से प्रेममय हैं. जिन्दाबाद

    जवाब देंहटाएं
  8. भला तारीफ करुँ मैं तेरी कैसे मुझे शब्द नहीं मिलते
    तारीफ से तुम हो बहुत परे मेरी हम दम जाने-बहार।
    तारीफ करने का यह अंदाज़ बहुत भाया.
    अच्छी प्रेममयी रचना.

    जवाब देंहटाएं
  9. हम तो बाढ़ से परेशान हैं,
    मगर आपकी इस सुन्दर रचना के लिए
    बधाई तो दे ही देते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  10. खुल गई है मेरी किस्मत तुझको पाकर मेरे दिलवर
    मुझको प्यारा लगने लगा सचमुच सारा यह संसार।


    bahut badhaai.

    जवाब देंहटाएं
  11. खुल गई है मेरी किस्मत तुझको पाकर मेरे दिलवर
    मुझको प्यारा लगने लगा सचमुच सारा यह संसार।


    bahut badhaai.

    जवाब देंहटाएं
  12. बेहद रोमांटिक अभिव्यक्ति है !!!
    प्रेम जी ने प्रेम से सराबोर होकर लिख दी ...??:)

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों में व्‍यक्‍त किया है अपने इस रचना को बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  14. आप सभी ब्लोगर मित्रों का मेरा हौसला बढाने के लिए दिल से धन्यबाद!!

    जवाब देंहटाएं